राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हुए कोरोना संक्रमित, एक दिन पहले पत्नी आई थी पॉजिटिव

By: Pinki Thu, 29 Apr 2021 10:45:52

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हुए कोरोना संक्रमित, एक दिन पहले पत्नी आई थी पॉजिटिव

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। गहलोत ने गुरुवार को खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।' इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को ही मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

वहीं, आपको बता दे, कोरोना की चपेट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यंत सिंह भी आ गए हैं। वहीं जयपुर विधायक अशोक लाहोटी और उनका पूरा परिवार भी कोरोना से संक्रमित है।

प्रदेश में अब सबसे बड़ी चिंता कोरोना से हो रही मौतों को लेकर है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले दो दिनों में 100 से ज्यादा मौतें हुई है। खबर है कि प्रशासन रिपोर्ट में उन्हीं मरीजों की कोरोना से मौत बता रहा है जिनकी RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव थी। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16 हजार 613 नए केस मिले हैं, जबकि 120 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में धीरे-धीरे रिकवरी रेट का ग्राफ बढ़ने लगा है। 24 घंटे में 8,303 लोग ठीक हुए हैं।

ये भी पढ़े :

# सीकर : बुधवार को आए 810 नए कोरोना संक्रमित, 5468 पर पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

# टोंक : नहीं थम रहा कोरोना संक्रमितों का सिलसिला, मिले 145 नए पाॅजिटिव, मौत का आंकड़ा छिपा रहा प्रशासन

# नागौर : हर गुजरते दिन के साथ हालात हो रहे खराब, मिले 167 नए पॉजिटिव, 1 की मौत

# बाड़मेर : बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा, पिछले दो दिनों में हुई 17 मौत, 139 नए संक्रमित

# बीकानेर : हर तीसरा टेस्ट आ रहा पॉजिटिव, बीते दिन आए 980 संक्रमित

# भारत में गेमचेंजर साबित होगी रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V, आइए जानते है इसके बारे में सबकुछ

# उदयपुर : थमने का नाम ही नहीं ले रहा कोरोना, रिकॉर्ड 1112 मामलों के साथ 11 मरीजों की मौत

# दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार, WHO ने कहा - 17 देशों में पहुंच चुका कोरोना वायरस का इंडियन वैरिएंट

# राजस्थान में मिले कोरोना के रिकॉर्ड मामले, पिछले 24 घंटे के अंदर 16,613 नये केस मिले, हुई 120 लोगों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com